चंद घंटों में धरा गया दोहरे हत्याकांड का सिरफिरा आरोपी।◾दलदल से ढ़ुंढ़ निकाली पालघर पुलिस..!

चंद घंटों में धरा गया दोहरे हत्याकांड का सिरफिरा आरोपी।
◾दलदल से ढ़ुंढ़ निकाली पालघर पुलिस..!

पालघर..! जिले के तारापुर थानांतर्गत कुडण गांव में दो वयोवृद्ध सगे भाईयों का कुल्हाड़ी से गुरुवार शाम क्रुरतापूर्वक हत्या करने वाले एक सिरफिरे आरोपी को पुलिस टीम ने महज चंद घटों में पास के तलाब में दलदली झाडिय़ों से ढूंढ निकालते गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार तारापुर थाना क्षेत्र के कुडण ( माली स्टाप) में बीती रात आठ बजे के आसपास दो बुजुर्ग सगे भाईयों भीमराव पाटील व मुकुंद पाटील पर कुल्हाड़ी से हमला करके क्रुरतापूर्वक हत्या के पश्चात सिरफिरा अज्ञात आरोपी फरार हो गया। पालघर पुलिस के चलाये गये 'जनसंवाद अभियान' के मद्देनजर जागरूक लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दिये जाने के बाद पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटील की आरोपी को फौरन पकडऩे की सख्त निर्देश के उपरांत बोईसर क्षेत्राधिकारी विकास नाईक के मार्गदर्शन में पुलिस की चलाई गयी कांबिंग आपरेशन में समीप के एक तलाब के उसपार दलदली झाड़ियों में छिपे आरोपी को महज कुछ घंटों स्थानिकों की मदद से दबोच लिये जाने का समाचार मिले है।
तारापुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी सहायक पुलिस निरीक्षक सागर कावले के अनुसार हत्या आरोपी कुछ बताने के मुड में फिलहाल नही है। पुलिस ने आरोपी को तफ्तीश के लिए कोर्ट से रिमांड पर लेकर दोहरे हत्याकांड के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है।पुलिस अधिक्षक ने आम लोगों से सयंम बनाये रखने और अफवाहों पर फोकस नही करने का अपील किया है।

सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!