रोटरी क्लब आँफ बोईसर द्वारा महारक्तदान शिविर संपन्न..!
रोटरी क्लब आँफ बोईसर द्वारा महारक्तदान शिविर संपन्न..!
पालघर..! असमय रक्त की कमी के फलस्वरूप मौत से जुझ रहे लोगों के लिए बरदान साबित होने वाली जीवन का सर्वश्रेष्ठ दान रक्तदान के लिए रोटरी क्लब आँफ बोईसर-तारापुर डिस्ट्रिक्ट 3141, क्लब आईडी 30218 द्वारा तारापुर इंडस्ट्रियल मैनुफैक्चरिंग एशोसिएशन (टीमा) के तत्वावधान में 10 जनवरी, बुधवार को एमआयडीसी तारापुर के टीमा हाँल में आयोजित महारक्तदान शिविर में महाराष्ट्रा ब्लड बैंक द्वारा जीवनदान के लिए 173 युनिट ब्लड इकट्ठा हुआ।
महारक्तदान शिविर रोटरी क्लब आँफ बोईसर-तारापुर प्रेसिडेंट रो. वैशाली शिंदे, व टीमा प्रेसिडेंट वेलजी भाई गोगरी के मार्गदर्शन में सुबह 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक प्रोजेक्ट चेयरमैन रो.विनायक पदमवार,प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर रो.डाँ. पराग कुलकर्णी व रो. रामनारायण गोयल द्वारा बड़ी सफलता पूर्वक आयोजित की गयी।क्लब द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं पोष्टिक आहार भी भेंट की गयी।
शिविर के सहयोगी तुंगा हास्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा ईसीजी, ब्लड सुगर की जांच एवं परामर्श,सिपला फार्मा ने लंग फंक्शन और अजंता फार्मा की टीम ने युरिक एसिड का परिक्षण करके लाभार्थियों को समुचित परामर्श भी दी।
इस अवसर पर रो.संदीप घरत,रो.भरत गोसालिया, रो.रमेश मित्तल, सेक्रेटरी रो.विलास शहापुरे,रो.संध्या शहापुरे, रो.कमलेश हंबीरे, रो.स्मिता जाधव, रो.डा.वसीम काजी, रो.राकेश आचार्या, रो.अनिल जगदाले, रो.विनोद पाटंकर, रो.संतोष शिंदे व टीमा के रवि भवसार, इंडियन मेडिकल एशोसिएशन बोईसर ब्रांच कोआर्डिनेटर डाँ. राजेंद्र चौह्वाण उपस्थित रहे।
सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे
7020967978
Comments
Post a Comment