गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय पर की ध्वजारोहण। ◆ विकास की ओर अग्रसर हो रहा है पालघर-जिलाधिकारी..!
गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय पर की ध्वजारोहण।
◆ विकास की ओर अग्रसर हो रहा है पालघर-जिलाधिकारी..!
पालघर..! जिले में जरुरतमंद लाभार्थियों तक सरकार के विभिन्न योजनाओं को पहुंचाने की कार्य तेजी से हो रहा है।विकासोन्मुखी कई योजनाएं पुरी हो चुकी है। जिसके फलस्वरूप लोगों को लाभ मिला है आगे भी जिला विकास की ओर तेजी से बढ रहा है।
पालघर के जिलाधिकारी गोविंद बोडके ने जिला मुख्यालय पर 75वीं गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में ध्वजारोहण के उपरांत जिला वाशियों को बधाई देते प्रगति की सिलसिलेवार जानकारी के संबोधन में कहीं।
जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले वर्ष 15 नवंबर को देश के 108 आदिवासी बाहुल्य जिले में शुरु की गयी 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' आज पालघर जिले के सभी ग्रामपंचायतों, शहरी भागों में जारी है।इसके जरिए आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंतोदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला, विश्वकर्मा, किसान सम्मान, जन-धन, अटल पेंशन, नैनो उर्वरक योजना के अलावे किसान क्रेडिट कार्ड, पोषण अभियान, जल जीवन मिशन जैसे तमाम योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
वन अधिकार अधिनियम के तहद 30 हजार हेक्टेयर से ज्यादा जमीन आदिवासी बंधुओं को दी गयी है।ईंट भट्ठा, मनरेगा और निर्माण से जुड़े श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत किया गया है।पालक मंत्री रविंद्र चव्हाण की संकल्पना से जव्हार और डहाणू के आश्रम विद्यालयों की शैक्षणिक सुविधाओं को दुरुस्त भी किया गया है।वहीं लगभग 125 करोड़ की विभिन्न विकासशील योजनाओं का भूमिपूजन व उदघाटन पालक मंत्री ने की है।जिले म़ें साक्षरता में तेजी से सुधार की बात जिलाधिकारी ने बताई।
कार्यक्रम में सासंद राजेंद्र गावित, जि.प.अध्यक्ष प्रकाश निकम, नगराध्यक्षा उज्जवला काले, जि.प.सीईओ भानुदास पालवे,पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटील, निवासी उप जिलाधिकारी सुभाष भागडे, उप जिलाधिकारी संजील जाधवर, जनप्रतिनिधि ,वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे
7020967978
Comments
Post a Comment