नए साल पर पिय्यकड़ों पर कसेगी शिकंजा ट्रैफिक पुलिस..!
नए साल पर पिय्यकड़ों पर कसेगी शिकंजा ट्रैफिक पुलिस..!
पालघर..! जिले में थर्टी फर्स्ट और नये साल पर होटल और रिसॉर्ट में पार्टी कर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा। अब वहन चालकों को यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाना भारी महँगा साबित हो सकता है।
पहले से ऐसे शोहदों पर कारवाई के लिए नजरें टेढी किये जिला यातायात शाखा के कमान संभाले एपीआई आसिफ व.वेग कारवाई के लिए अधिनस्थों को पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटील के दिशानिदेर्शानुसार छुट दे रखी है। जिसके फलस्वरूप नये साल का कई जनों का मजा किरकिरा भी हो सकता हैं।
जिला ट्रैफिक कंट्रोलर आसिफ वेग ने वाहन चालकों से नये साल के जश्न के दौरान मद्यपान करके वाहन नचालाने की अपील करते कहा कि इसके फलस्वरूप गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती है। जिले में 31 दिसंबर को लेकर जारी सख्त निदेर्शानुसार नियमों के उल्लंघन के उपरांत दोषी व्यक्तियों पर मोटर वाहन कानून के तहद कारवाई और मामला क्ष न्यायालय को प्रेषित किया जा सकता है।
ड्रंक एंड ड्राईव पर मोटर वाहन कानून 185/188 के तहद कारवाई और जुमार्ना दस हजार, तेज वाहन चलाने पर मो.वा.का. 112/183 जुमार्ना एक हजार, खतरनाक तरिके से वाहन चलाने पर मो.वा.का.184 जुमार्ना दो हजार तथा ट्रीपल सीट सवारी पर मो.वा.का.128 (1), 194 (सी) के तहद एक हजार जुमार्ना वसूला जायेगा। पिय्यकड़ो के वाहन जप्ती और लायसेंस भी संस्पेंस के लिए आरटीओ वसई को लिखा जा सकता है।
सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे
7020967978
Comments
Post a Comment