श्रमिक सेना कामगार संगठना का कामगार मिलन समारोह हुआ संपन्न..!"श्रमिक नेता पूर्व सांसद डा. संजीव नाईक ने कामगारों के होनहार बच्चों के लिए स्कालर्सशिप शुरु करने एवं सेवा सहयोग को बदस्तूर जारी रखने के लिए दिया आश्वस्त"
श्रमिक सेना कामगार संगठना का कामगार मिलन समारोह हुआ संपन्न..!
"श्रमिक नेता पूर्व सांसद डा. संजीव नाईक ने कामगारों के होनहार बच्चों के लिए स्कालर्सशिप शुरु करने एवं सेवा सहयोग को बदस्तूर जारी रखने के लिए दिया आश्वस्त"
पालघर। जिले के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र तारापुर में लागातार 30 वर्षों से कामगारों के हितों व सामाजिक दायित्व को पूर्ण निष्ठा से तत्परता पूर्वक निर्वहन कर रही शिवशक्ति सामाजिक संगठना प्रणित श्रमिक सेना कामगार संगठना से जुड़े हजारों कामगारों का मिलन समारोह शुक्रवार को दोपहर खचाखच भरे बंजारी समाज हाल, बोईसर शहर में संगठना अध्यक्ष नवी मुंबई के पूर्व महापौर व सांसद डा.संजीव नाईक की उपस्थिति में हुआ संपन्न।
कार्यक्रम के शुभारंभ अतिथियों के सत्कार से करने के उपरांत पिछले 30 वर्षो से औद्योगिक क्षेत्र तारापुर-बोईसर में जरुरतमंदों को समय-समय पर सहयोग कामगारों की न्याय की लड़ाई एवं शिवशक्ति सामाजिक संगठना प्रणित श्रमिक सेना कामगार संगठना,पालघर आटोरिक्शा चालक मालक संगठना, महाराष्ट्र स्पोर्ट्स एजुकेशन कला क्रीडा महोत्सव के जरिए जिले के सुदूर भूभाग के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की तराशने, भव्य रक्तदान शिविर,प्रत्येक दिवस दो घंटे जनता दरबार और अनवरत एंबुलेंस सेवा और अब शव वाहिनी सेवा आरंभ करने वाले संगठन के प्रमुख संजय जे.पाटील की कुशलता का पुरा लेखाजोखा संगठना के समन्वयक अतुल देसाई ने तालियों की बार-बार गड़गड़ाहट के बीच जनसेवा में लगे रहने की पुरी फेहरिस्त लगभग 20 मिनट तक संबोधित किया।
पूर्व सांसद,नवी मुंबई के प्रथम महापौर तथा संगठना के अध्यक्ष डा.संजीव नाईक ने संबोधित करते हुए यह संगठना का गैर राजनीतिक उद्देश्य समझाते समाज के कमजोर लोगों की मदद, कामगारों की स्थितियों में सुधार कारखानों को सुचारू रुप से चलाये रखने के लिए जरूरी सहयोग की संगठना निर्माण की पृष्ठभूमि से अवगत कराते समाजसेवी व संगठना प्रमुख संजय जे.पाटील द्वारा जारी समाजोन्मुखी क्रियाकलापों के लिए पीठ भी थपथपाई. साथ ही कामगारों के होनहार बच्चों के लिए स्कालर्सशिप शुरु करने एवं सेवा सहयोग को बदस्तूर जारी रखने के लिए आश्वस्त भी किया।
इस अवसर पर संगठना के वरिष्ठ पदाधिकारियों में चरण जाधव,विरेंद्र पाटील,विनोद पिंपले संचालक वसई जनता सहकारी बैंक, उमेश राऊत, विजय खेतले, महेंद्र भोणे जिला परिषद सदस्य, मिलिंद वडे उप सभापति, अजय दिवे, मेघा पाटील पंचायत समिति सदस्य,पूर्व सरपंच सालवड सुगंधा पाटील, सालवड के नवनिर्वाचित सरपंच संजय पाटील ,सदस्य कविता राऊत ,लक्ष्मी जैन ,सरावली सदस्य प्रफुल्ल चव्हाण,पूर्व सरपंच बोईसर वैशाली बाबर ,श्याम संखे ,नापेश संखे ,परशुराम चुरी समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रो.संजय घरत और समापन राष्ट्रगान और बंदेमातरम के उदघोष से किया गया.।
सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे
7020967978
Comments
Post a Comment