शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे द्वारा बेमौसम बरसात से नुकसान का फौरन पंचनामे की मांग..!
शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे द्वारा बेमौसम बरसात से नुकसान का फौरन पंचनामे की मांग..! पालघर..! जिले में अचानक से हुए बेमौसम बरसात ने कईयों के भारी नुकसान किया है। किसानों की धान की तैयार फसलें बरबाद हुई है तो मछुआरों (सुखी मछली), बागवानी, व्यापारियों, ईंट भट्ठा मालिकों और निवासी उपजिललग्न मंडप बनाने वाले कारोबारीयों का बारीश ने भारी क्षति पहुंचाई है। जनसामान्य की तकलीफों के निराकरण के लिए तत्पर हुई शिवसेना (शिंदे गुट) के जिला प्रमुख कुंदन बा. संखे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को निवासी उप जिलाधिकारी व परगना मजिस्ट्रेट सुभाष बागडे से मिलकर निवेदन देते हुए अचानक से हुई बारीश के फलस्वरूप किसानों और कारोबारियों के नुकसान का फौरन पंचनामा कराये जाने तथा क्षतिपूर्ति की अबिलम्ब मांग किया है। जिससे उन्हें थोड़ा राहत पहुंचाया जा सके। उप जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान जिला कृषि अधिकारी बागेश्वर और मतस्य विभाग उपायुक्त मुकेश कोरे भी शिवसेना प्रतिनिधि मंडल के साथ जरूरी चर्चा में शामिल हुए।...