जिजाऊ सामाजिक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष निलेश सांबरे द्वारा विभिन्न शाखाओं का उद्घाटन हुआ संपन्न..!
जिजाऊ सामाजिक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष निलेश सांबरे द्वारा विभिन्न शाखाओं का उद्घाटन हुआ संपन्न..!
पालघर..! जिले के विभिन्न स्थानों पर जिजाऊ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष निलेश भगवान सांबरे द्वारा सोमवार 9 अगस्त को शाखाओं का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर जिजाऊ संस्था के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
वर्ष 2008 में स्थापित जिजाऊ एजुकेशनल एंड सोशल इंस्टीट्यूट, संगठन के अध्यक्ष नीलेश सांबरे ने निस्वार्थ भाव से ठाणे पालघर जिले और कोंकण के विभिन्न हिस्सों में कई परोपकारी गतिविधियां स्थापित की हैं। शिक्षा,स्वास्थ्य,महिला सशक्तिकरण,कृषि और रोजगार के पांच सिद्धांतों के आधार पर पर्याप्त काम किया जिजाऊ संस्था के माध्यम से श्रमिकों,भूमिपुत्रों,परियोजना प्रभावितों,भूमिधारकों,आदिवासी समाज की अनेक समस्याओं का समाधान किया गया यही कारण है कि कई युवा जिजाऊ सामाजिक संस्था के काम से प्रभावित हैं और उनके नेतृत्व की छाप हर जगह दिखाई देती है।
जिले के विभिन्न स्थानों पर संगठन की कई शाखाओं का उद्घाटन किया गया संगठन के माध्यम से किए गए परोपकारी कार्यों और संगठन की यूपीएससी-एमपीएससी लाइब्रेरी का भी उद्घाटन संस्था के संस्थापक नीलेश सांबरे द्वारा दोपहर 3 बजे पाम शाखा का उद्घाटन,3:30 टेम्बी बस स्टैंड का उद्घाटन,4:30 धनसार बस स्टैंड का उद्घाटन और 5 बजे सतपति एन्जॉय ग्रुप की शाखा का उद्घाटन के साथ ही सतपति पुस्तकालय का उद्घाटन संस्था के संस्थापक नीलेश सांबरे द्वारा तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के बीच किया गया।
अगर हम समाज में बदलाव लाना चाहते हैं, तो हमें खुद से शुरुआत करनी होगी। हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर सशक्त बनाना होगा। हमारे बच्चे हर गांव में सभी सरकारी पदों पर बैठें। मेरा वचन है कि जिजाऊ करेंगे।" सांबरे ने कहा, बौद्धिक क्षमता वाले किसी भी गरीब छात्र की शिक्षा की जिम्मेदारी लें जिजाऊ संस्था लेगी और कोई भी गरीब मरीज इलाज के लिए नहीं मरेगा।
इस अवसर पर पालघर जिला महिला सशक्तिकरण प्रमुख हेमांगिताई हीरामण पाटिल,ठाणे जिला प्रमुख और भिवंडी लोकसभा प्रमुख मोनिका मोहन पनवे,पालघर लोकसभा प्रमुख महेंद्र ठाकरे,जिजाऊ ट्रेड यूनियन सचिव डाॅ. गिरीशजी चौधरी,पालघर विधानसभा अध्यक्ष वसंती जोप,बोईसर विधानसभा अध्यक्ष नरेश धोडी,पालघर तालुका (ग्रामीण) अध्यक्ष जयेश पाटिल,सातपाटी सरपंच सिमा भोईर,सातपाटी उपसरपंच अभिजीत तरे और ग्राम पंचायत सदस्य,महेंद्र मोरे,योगेश पाटिल,आदेश पाटिल,ममता घरत,गणेश सांखे,पंकेश वडे अज़हर शेख के साथ जिजाऊ संस्था के कई पदाधिकारी मौजूद हुए।
सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे
7020967978
Comments
Post a Comment