विप्र फाउंडेशन बोईसर की ओर से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस..!
विप्र फाउंडेशन बोईसर की ओर से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस..!
पालघर..! औद्योगिक शहर बोईसर पूर्व धनानी नगर(महावीर नगर)स्थित आशादीप विद्यामंदिर हाईस्कूल प्रांगण में हर वर्षों की भाँति इस वर्ष भी विप्र फाऊंडेशन बोईसर द्वारा योगाचार्य रमेशचंद्र मिश्रा के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय नौवां योगा दिवस के अवसर पर उत्तम स्वास्थ्य हेतु 21 जुन बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विश्व योगा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के पहली से दसवीं तक बड़ी संख्या में बालक बालिकाओं समेत शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षेत्तर कर्मचारी व अभिभावकों के साथ विप्र फाऊंडेशन से जुड़े सभी कर्मचारियों ने भी अच्छे सेहत के लिए तमाम प्राणायाम में खुब पसीना बहाते योगाभ्यास किया। बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए सुबह 10.00 बजे से करीब दो घंटों का आयोजन किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर योगा के प्राणायाम अनुलोम विलोम, कपालभाति, सूर्यनमस्कार के साथ कई अन्य आसनों से शरीर के अंदर उर्जा पैदा करने के अलावे सेहत को ठीक रखने का अचूक मंत्र योगा के गुण को विस्तार से बताया।
विप्र फाऊंडेशन बोईसर द्वारा विश्व योगा दिवस पर सम्मिलित योगाप्रशिक्षुओं के लिए पौष्टिक अल्पाहार व पेयपदार्थ कार्यक्रम के विश्राम पर भेंट की गयी।
कार्यक्रम का आयोजन फाउंडेशन के प्रमुख ब्रह्मदेव चौबे, मार्गदर्शक रविकांत पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, श्रवण कुमार मिश्रा, सभी विप्र बंधुओ की ओर से किया गया।
सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे
7020967978
Comments
Post a Comment