ल्यूपिन कंपनी की बस ने एक चारपहिया व मोटरसाइकिल वाहन को मारी टक्कर, दो गंभीर रूप से जख्मी..!
ल्यूपिन कंपनी की बस ने एक चारपहिया व मोटरसाइकिल वाहन को मारी टक्कर, दो गंभीर रूप से जख्मी..!
पालघर..! तारापुर के औद्योगिक क्षेत्र में लूपिन कंपनी की एक बस ने चारपहिया व मोटरसाइकिल को 7 मई तकरीबन दोपहर के 3:30 बजे से 3:45 के बीच टक्कर मारने से दो व्यक्ति बुरी तरीके से जख्मी हो गए।
सूत्रों द्वारा पता चला है कि पहली पाली के मजदूरों को पास्टल छोड़ने जा रही बस और चिनचनी से बोईसर की ओर जा रही चारपहिया वाहन (एर्टिगा) में जोरदार टक्कर हो गई उस वक्त तारापुर की ओर जा रही मोटरसाइकिल की टक्कर होने से उस पर सवार भी घायल हो गए।
इस भयानक हादसे में चारपहिया वाहन (अर्टिगा) चालक और साइड सीट पर बैठी महिला ने सीट बेल्ट लगा रखने के कारण बड़ा हादसा होने की संभावना टल गई लेकिन पहली पाली के मजदूरों को पास्टल छोड़ने जा रही लूपिन कंपनी की बस के आगे के दो टायर निकल गए। (सवाल अभी वही है- क्या लूपिन कंपनी के श्रमिकों को सुरक्षित घर पहुंचाने वाली बसों को नियमित रूप से रखरखाव और मरम्मत की जाती है कि नहीं..?)
तारापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है और चारपहिया वाहन (एर्टिगा) मैं सवार कमलेश व्यास और मोटरसाइकिल चला रहे हेमराज देवरकर को इलाज के लिए बोईसर शहर के आनंद अस्पताल भर्ती कराया गया है।
सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे
7020967978
Comments
Post a Comment