शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे का बैठक हुआ संपन्न..!
शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे का बैठक हुआ संपन्न..!
पालघर..! शिवसेना के जिला प्रमुख कुंदन संखे ने जिले के शिवसैनिकों की बैठक आयोजित करना शुरू कर दिया है।
जिला प्रमुख के रूप में नियुक्त होने के बाद प्रत्येक गांव में नई शाखाएं खोलने के साथ-साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शिवसैनिकों की समस्याओं को जानने के लिए जिले के कई स्थानों को पर बैठक कर रहे हैं।
कासा स्थित कातकरी समाज के सभागृह में एक सभा का आयोजन किया गया. इस बैठक में सांसद राजेंद्र गावित, विधायक श्रीनिवास वनगा, उपनेता ज्योति मेहर, तालुका प्रमुख संतोष देशमुख मौजूद रहे.बैठक में क्षेत्र में हुए विभिन्न कार्यों पर बातचीत की गई उसी समय वहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने कुछ समस्याएं भी रखी सांसद राजेंद्र गावित, विधायक श्रीनिवास वनगा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कोई दिक्कत हो तो बताएं आप सभी की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
इस दौरान जिला प्रमुख कुंदन संखे ने कहा, मुझे मुख्यमंत्री ने जिम्मेदारी दी है। इसे पूरा करने के लिए मैं वर्तमान में विभिन्न स्थानों पर बैठकें आयोजित कर रहा हूं। गांव में घूम-घूम कर वहां शाखाएं बना रहे हैं, साथ ही जमीनी स्तर के शिवसैनिकों तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का पता लगा रहे हैं और उनके समाधान के लिए प्रभावी उपाय करने का प्रयस कर रहा हूं।
इस समय हेमंत धनमेहर, पी. एस,सदस्य सविता ढिंडे, सुधीर नम, रघुनाथ गायकवाड़ के साथ-साथ अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे
7020967978
Comments
Post a Comment