छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले पर कारवाई की मांग..!

छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले पर कारवाई की मांग..!

पालघर..!जिले के दहानू तहसील अंतर्गत स्थित वेदांता अस्पताल में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रा को उत्तीर्ण करने के बदले में शारीरिक सुख की मांग करने वाले प्रोफेसर के खिलाफ उक्त लड़की द्वारा अस्पताल प्रशासन और कासा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। जो कि यह प्रकरण पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। वेदांता अस्पताल में हुई इस शर्मशार कर देने वाली घटना की खबर विभिन्न अखबारों में छपने के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) पालघर के जिला प्रमुख कुंदन संखे ने कासा थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीकांत शिंदे और वेदांता की प्रिंसिपल (डीन) सुलभा पारकर से मुलाकात कर इस मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच और कार्रवाई शुरू करने की मांग की इस दौरान कासा पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीकांत शिंदे और वेदांता की प्रिंसिपल (डीन) सुलभा पारकर को शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे ने ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर दहानू ग्रामीण तालुका प्रमुख संतोष देशमुख, शहर तालुका प्रमुख हेमंत धर्ममेहर, पूर्व सरपंच रघु गायकवाड उपस्थित थे।

सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे 
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!