मनसे विद्यार्थी सेना के ज्ञापन पर महावितरण ने लिया संज्ञान..!

मनसे विद्यार्थी सेना के ज्ञापन पर महावितरण ने लिया संज्ञान..!

पालघर..!मनसे विद्यार्थी सेना बोईसर (दांडीपाडा) विभाग की ओर से जर्जर हालत में खतरनाक बिजली के खंभों को बदलने को लेकर महावितरण बोईसर विभाग के कार्यकारी अभियंता को पिछले हप्ते बोईसर शहर सचिव सत्यम मिश्रा द्वारा दिए गए ज्ञापन और लागातार दबाव के बाद आखिरकार जानलेवा खंभों को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

बतादें कि औद्योगिक शहर बोईसर पूर्व दांडीपाडा के अंतर्गत लोखंडी पाडा में बड़ी दुर्घटनाओं को दावत देने वाले बिजली के जर्जर खंभों को बदलने को लेकर मनसे विद्यार्थी सेना दांडीपाडा विभाग की ओर से मई के पहले सप्ताह में ज्ञापन के बाद कारवाई सुनिश्चित करने को लेकर लागातार दबाव बनाया जा रहा था जिसके फलस्वरूप जनहित में महावितरण ने जर्जर खंभों को बदलना शुरू कर दिया हैं।

सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे 
7020967978




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!