धनिवारी के आदिवासी परिवार के साथ मजबूती से रहेगी शिवसेनाशिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे ने बढ़ाया मदद के लिए अपना हाथ..!

धनिवारी के आदिवासी परिवार के साथ मजबूती से रहेगी शिवसेना
शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे ने बढ़ाया मदद के लिए अपना हाथ..!

पालघर..! जिले के धानविरी में कुछ दिनों पूर्व पुलिस द्वारा प्रशासन के पहल से मुंबई बड़ौदा एक्सप्रेसवे से प्रभावित धनीवारी के आदिवासी परिवारों को निकालने की कोशिश का कड़ा विरोध शुरु है। 
शिवसेना की ओर से बेघर आदिवासी परिवारों को न्याय दिलाने के लिए पालघर विधानसभा विधायक श्रीनिवास वनगा ने भी कड़ा प्रतिरोध जताते आंदोलन में भाग लिया। शिवसेना पालघर जिला प्रमुख कुंदन संखे ने कहा है कि हम यह भी प्रयास कर रहे हैं कि हमारे आदिवासी परिवारों को उनके घरों का मुआवजा और अन्य मामलों में न्याय मिले और मुझे विश्वास है कि महाराष्ट्र के संवेदनशील मुख्यमंत्री उन्हें जरूर संतुष्ट करेंगे। शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे ने रविवार को सुबह हुई अचानक बारिश में बेघर परिवारों के समर्थन में धानविरी में मिलकर विश्वास दिलाया कि शिवसेना उनके साथ खड़ी है। 

जिला प्रमुख संखे ने प्रभावित आठ परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करके सामाजिक प्रतिबद्धता को बनाए रखने जिम्मेदारी का बोध भी कराया।
प्रभावित परिवारों को ढाढस बढाने गये शिवसेना जिला प्रमुख कुंदन संखे के साथ धनीवारी गांव के सरपंच शैलेश कोरडा स्थानीक वरिष्ठ शिवसैनिक गणपत तल्ला,धर्मा तांबडा,सुरेश सपाटे,भिखु चौह्वाण, सुनील तांबडा, अंकुश गोरेवाला,रामदास गोरेवाला,राजाराम वाघात समेत अनेक जन उपस्थित रहे।

सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे 
7020967978

Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!