शिवसेना पालघर जिला एवं आधार प्रतिष्ठान बोईसर के सहयोग से 235 आदिवासी वर-वधुओं का भव्य सामुदायिक विवाह समारोह हुआ संपन्न..!
शिवसेना पालघर जिला एवं आधार प्रतिष्ठान बोईसर के सहयोग से 235 आदिवासी वर-वधुओं का भव्य सामुदायिक विवाह समारोह हुआ संपन्न..!
पालघर..!शिवसेना पालघर जिला एवं आधार प्रतिष्ठान बोईसर के सहयोग से बोईसर के सर्कस ग्राउंड में शनिवार 28 तारीख को 235 आदिवासी एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के दूल्हा-दुल्हन का भव्य सामूहिक विवाह समारोह शिवसेना प्रमुख नेता एवं महाराष्ट्र राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे की उपस्थिति में आधार प्रतिष्ठान के अध्यक्ष महेंद्र सिंह व सचिव जगदीश ढोड़ी ने समारोह का आयोजन किया।
शादी एक खुशी का अवसर होता है लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण सभी लोग भव्य तरीके से शादी नहीं कर पाते हैं, इसलिए वे समाज की जिम्मेदारी को समझते हुए और अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को समझते हुए यह सभी की उपस्थिति इस तरह का सामूहिक समारोह किया जाता है।
शिवसेना नेता व आधार प्रतिष्ठान के सचिव जगदीश धोड़ी ने मुख्यमंत्री के शुभागमन पर बोईसर वासियों की ओर से मांगलिक वेला पर आर्शिवाद देने आने पर कृतज्ञता प्रकट करते हुए यहां के दो चार प्रमुख समस्या बोईसर को नगर परिषद का दर्जा दिलाने व कामगारों की समस्याओं तथा कारखानेदारों की जरुरतों के उपर ध्यान देने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री एकनाथ संभाजी शिंदे ने अपने लगभग 20 मिनट के आर्शिवाद रुपी संबोधन में महागठबंधन सरकार की विभिन्न विकासोन्मुखी योजनाओं को लेकर जरुरतमंदों को लाभ की बात बताई। शिंदे ने ऐसे समारोहों में शामिल नव जोड़ों को सहयोग स्वरूप शासन से मिलने वाली अनुग्रह राशि को बढाते हुए अब नवदंपति को 25 हजार की धनराशि भेंट देने की बात कही। मुख्यमंत्री ने सभी नव विवाहितों को उपहार भी भेंट दिया। विवाह समारोह में प्रमुख अतिथि के रुप में रविंद्र फाटक शिवसेना नेता व संपर्क प्रमुख, शिवसेना जिला प्रमुख वसंत चव्हाण, कुंदन संखे,महिला जिला संगठक वैदेही वाढाण, विधायक राजेश पाटिल, श्रीनिवास वनगा, जि.परिषद अध्यक्ष प्रकाश निकम, शिवसेना उप नेता पालघर राजेश शहा, ज्योति मेहेर, शिवसेना उप जिला प्रमुख निलम संखे, बोईसर शहर प्रमुख मुकेश पाटिल, शिवसेना नेता प्रभाकर राऊल, डा. विश्वास वलवी समेत जिला परिषद के सभापति, सदस्य गण के अलावा जिलाधिकारी गोविंद बोडके, पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटिल समेत अनेक जन मंच पर विराजमान रहे।
इस अवसर पर नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में पालघर ईकाई द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के लिए शीतल पेय और आयोजक आधार प्रतिष्ठान द्वारा सामुहिक प्रतिभोज की व्यवस्था कराई गई।
सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे
7020967978
Comments
Post a Comment