सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से बोईसर सेक्टर में आयोजित रक्तदान शिविर का हुआ समापन..!

सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से बोईसर सेक्टर में आयोजित रक्तदान शिविर का हुआ समापन..!


पालघर.! बाबा गुरुबचन सिंह जी और इस सम्मान के लिए बलिदान देने वाले कई महात्माओं की स्मृति में निरंकारी जगत में सोमवार, 24 अप्रैल 2023 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक,टीम हॉल,रिक्रिएशन सेंटर, टाकी नाका, बोईसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय निर्देशक-वसई क्षेत्र, संत निरंकारी सेवादल के द्वारा फीता काटकर किया गया। सद्गुरु ने उपदेश दिया कि,रक्त मनुष्य की नाड़ियों में बहना चाहिए नालियों में नहीं। रक्तदान करते समय हमें यह नहीं सोचते कि वह किस शरीर में जाएगा। यह मानवीय मूल्य को दर्शाने वाला सामाजिक कार्य है।
इस शिविर का आयोजन बोईसर सेक्टर के समन्वयक हीरालाल पाठाडए,धनानी नगर-मुखी लवप्रसाद मौर्य,नागवे पाड़ा-मुखई महेंद्र गवलई, दहानू-मुखी लक्ष्मण बुद्ध,पालघर-मुखी नरेंद्र चव्हाण के साथ-साथ सेवा दल के पदाधिकारी के मार्गदर्शन में सभी सेवा कर्मियों के साथ मिलकर किया गया था। रक्तदान महादान ऐसी सोच को लेकर संत निरंकारी मंडल (बोइसर सेक्टर) धनानी नगर, नागवेपाड़ा, पालघर, दहानू की शाखाओं के अनुयायियों ने रक्तदान जैसे महान कार्य किए। के. इ. एम हॉस्पिटल ब्लड बैंक में 376 यूनिट रक्त एकत्र करने का अवसर मिला।

इस अवसर पर टीमा के अध्यक्ष वेल्जी गोगरी, सरावली ग्राम पंचायत सदस्य सचिन पाटील, पास्टर ग्राम पंचायत सदस्य अजय घरत, पत्रकार सुशांत संखे, पत्रकार राम प्रकाश निराला, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार मंगेश नागरकर और सामाजिक कार्यकर्ता अतुल देसाई के साथ अनेक लोग ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

 सतर्क इंडिया
अखिलेश चौबे 
7020967978


Comments

Popular posts from this blog

पालघर: बोईसर में 27 लाख की एटीएम लूट का खुलासा, पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा..!

पालघर: जिले में युवक की बेरहमी से हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में..!

ईयरफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत..!