Posts

Showing posts from January, 2023

नववर्ष पर शिवसेना नेता कुंदन संखे की दिनदर्शिका 2023. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शुभ हाथों हुआ विमोचन.।

Image
नववर्ष पर शिवसेना नेता कुंदन संखे की दिनदर्शिका 2023.! मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शुभ हाथों हुआ विमोचन.। पालघर..!  जिले के बालासाहेब की शिवसेना नेता कुंदन बा.संखे की पिछले वर्षो की तरह बनाई गयी दिनदर्शिका 2023 का रविवार को अंग्रेजी कलैंडर नव वर्ष के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शुभ हाथों विमोचन संपन्न हुआ.। पहले खेप में मुद्रित की गयी 15000 दिनदर्शिका 2023 को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी जनता में वितरित किये जाने का प्रावधान रखा गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा दिनदर्शिका 2023 के विमोचन के उपरांत बालासाहेब की शिवसेना नेता कुंदन बा. संखे की ओर से ग्रामीण भूभागों की विकास को लेकर दी गयी निवेदन पर चर्चा करते जिले के विकासोन्मुखी योजनाओं को जल्दी पुरा करने का आश्वासन देते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को फौरन योग्य कारवाई का निर्देश भी जारी कर दिया। इस अवसर पर स़ांसद श्रीकांत शिंदे, बालासाहेब की शिवसेना समन्वयक व प्रवक्ता नरेश म्हस्के, महिला आघाडी की मिनाक्षी ताई शिंदे उपस्थित रही।  सतर्क इंडिया अखिलेश चौबे  7020967978